गगरेट: दौलतपुर चौक में सड़क की टायरिंग दूसरे दिन ही उखड़ी, निर्माण पर उठ रहे सवाल
Gagret, Una | Nov 8, 2025 उपमंडल गगरेट के दौलतपुर चौक के वार्ड -4 में सड़क की टायरिंग दूसरे दिन ही उखड़ गई। जिसका वीडियो शनिवार दोपहर 1 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भाजपा के अनुज शर्मा सहित स्थानीय लोगों ने सड़क की टायरिंग पर सवाल उठाए हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मामला ध्यान में आया हैअभी कार्य समाप्त नहीं हुआ है ठेकेदार को दोबारा टायरिंग करने के आदेश दिए गए हैं।