मंझनपुर: मंझनपुर में तेज आवाज और अश्लील गाने वाले ऑटो व ई-रिक्शा पर पुलिस की सख्ती, 35 वाहनों से हटवाए साउंड सिस्टम
कौशाम्बी जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से सोमवार को लगभग 12 बजे जिले के मंझनपुर, करारी सहित विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर यातायात पुलिस टीम सड़कों पर उतरी और तेज आवाज और अश्लील गाना बजाने वाले ऑटो व ई-रिक्शा चालकों पर कड़ी कार्रवाई की।