मोहम्मदी: अज्ञात वाहन की टक्कर से बिक्की चालक गंभीर रूप से घायल हुआ
लखीमपुर खीरी। पसगवां थाने के जेबीगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के पनई चौराहे के पास एक अज्ञात वैन ने बिक्की को मारी टक्कर, हादसे में बिक्की चालक अपनी बिक्की के साथ हाइवे पर फिसला, चालक को आई चोंटे, मौके पर मौजूद समाजसेवी धीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सेवा का जुनून की टीम को दी गई घटना की सूचना, सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची सेवा का जुनून की टीम, घायल को फ्री प्राथ