दिघलबैंक: जज्बे को सलाम: पलसा घाट पर नाव से मतदान केंद्र पहुंचे लोग, वोट के बाद पुल की मांग
दिघलबैंक प्रखंड के सिंघीमारी पंचायत अंतर्गत पलसा घाट पर पुल नहीं है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को मतदाताओं ने कई किलोमीटर की दूरी तय कर नाव के सहारे नदी पार कर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसके बाद मतदाताओं के इस जज्बे को सराहना किया जा रहा है। इधर मतदाताओं ने वोट डालने के बाद पलसा घाट पर पुल की मांग की है।