नारायणपुर: 'माड़ बचाव अभियान' को मिली बड़ी कामयाबी, नक्सलियों के गढ़ परियादी में खुला सुरक्षा कैंप, सड़क कनेक्टिविटी से जुड़ा
नारायणपुर जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों ने नक्सल उन्मूलन की दिशा में आज एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। 'माड़ बचाव अभियान' के तहत सुरक्षा बलों ने सोनपुर-गारपा के रास्ते दुर्गम ग्राम परियादी तक सड़क कनेक्टिविटी बनाने में सफलता पाई है। नक्सलियों का सुरक्षित ठिकाना माने जाने वाले इस इलाके में कैंप स्थापित होने से सुरक्षा बेहतर होगी।