कहरा: आपराधिक गतिविधि से अर्जित करने वाले 5 अपराधियों की संपत्ति पुलिस करेगी ज़ब्त: DSP(मु.)
Kahara, Saharsa | Nov 29, 2025 सरकार गठन के बाद अपराध नियंत्रण को लेकर सहरसा पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध अभियान तेज कर दिया गया है। इसी कड़ी में सहरसा एसपी हिमांशु के निर्देश पर अवैध कारोबार एवं आपराधिक गतिविधि से संम्पत्ति अर्जित करने वाले जिले के पांच अपराधियों को चिन्हित कर उसका संपति जब्त करने की प्रक्रिया पुलिस द्वारा शुरू कर दिया गया। BNS/107 कानून के तहद कार्रवाई शुरू की गई