बारसोई: आबादपुर पुलिस के नेतृत्व में नशा मुक्ति दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई, उच्च विद्यालय के बच्चों ने लिया भाग
Barsoi, Katihar | Nov 26, 2025 आबादपुर उच्च विद्यालय में बुधवार की दोपहर लगभग 12 बजे नशा मुक्ति दिवस को लेकर आबादपुर पुलिस के नेतृत्व में बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकालकर लोगों को नशा छोड़ने को लेकर प्रेरित किया गया। बताया नशा से व्यक्ति की छवि ही नहीं उसका जीवन भी बर्बाद हो जाता है। समाज में फैली नशा जैसी बुराइयों को दूर करने के लिए बच्चों ने हाथ में तख्ती लेकर लोगों को जागरूक किया।