जावरा: दूध डेरी चौराहा रिंगनोद में चाकूबाजी, युवक घायल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Jaora, Ratlam | Nov 5, 2025 रतलाम जिले के रिंगनोद थाना पुलिस से बुधवार दिनांक 5 नवंबर को समय शाम के 5:00 बजे मिली जानकारी के मुताबिक दूध डेरी चौराहे पर खड़े प्रकाश पिता बाबूलाल उम्र 25 साल निवासी रिंगनोद को अरमान पिता अली हुसैन उम्र 22 साल निवासी रिंगनोद ने अचानक चाकू से हमला करदिया और सीने व हाथ पर चाकू मार दिए आसपास के प्रत्यक्ष दर्शियों ने प्रकाश को तत्काल सिविल अस्पताल जावरा लाए।