खरखौदा: पीपली गांव में पुरानी रंजिश के चलते युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या
पीपली गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। 24 वर्षीय अजय सोमवार देर शाम जिम से घर लौट रहा था, तभी दो गाड़ियों में सवार युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया अजय मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ गया। परिजनों ने गांव के कुछ युवकों और पूर्व सरपंच रामनिवास पर हत्या का आरोप लगाया है।