बांधवगढ़: उमरिया जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंस से पहला दस्तावेज़ पंजीकरण
26 नवंबर बुधवार समय 4 बजे जनसंपर्क के माध्यम से जानकारी जारी करते हुएउप पंजीयक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गत दिवस पंजीयन कार्यालय उमरिया मे बिना कार्यालय आए एक मुख़्तायारनामा पंजीकृत किया गया । उन्होेने बताया कि रजनी गुप्ता द्वारा दस्तावेज मे अपने पति आशुतोष गुप्ता को संपत्ति विक्रय करने का पावर दिया। ज्ञात हो की सम्पदा 2.0 के तहत अनुबंध पीओए और बंधक आदि ,