मझौली: मझौली ब्लॉक के टिकरी संकुल केंद्र के छात्रावास में छात्राओं से शौचालय साफ करवाने का मामला, कलेक्टर से गुहार
Majhauli, Sidhi | Nov 21, 2025 सीधी जिले के मझौली ब्लाक के टिकरी संकुल केंद्र अंतर्गत छात्रावास में छात्राओं से शौचालय साफ करवाने के मामले को लेकर छात्राओं ने एकजुट होकर जिला कलेक्टर सीधी सर के पास पहुंचकर वार्डन के अत्याचार की जानकारी देकर अवगत कराया गया है कि वार्डन के द्वारा हम लोगों के साथ अत्याचार किया जाता है शौचालय साफ कराया जाता है जहां आज शुक्रवार को 4:बजे मीडिया को मिली जानकारी