गुलाना: अकोदिया के कुमारिया खेड़ा हनुमान मंदिर में अन्नकूट उत्सव का आयोजन, श्रद्धालुओं ने की महाआरती
अकोदिया के कुमारिया खेड़ा हनुमान मंदिर में अन्नकूट उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान हनुमान जी का आकर्षक श्रृंगार किया गया और मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया। यह आयोजन श्री श्री 1008 स्वर्गीय शीतल दास जी महाराज के आशीर्वाद से संपन्न हुआ। मंगलवार दोपहर 12 बजे श्रृंगार दर्शन के बाद अन्नकूट की महाआरती की गई।