ओखलकांडा: नाई मुख्य मोटर मार्ग से चकदलाड़ गांव तक मोटर मार्ग का उद्घाटन विधायक राम सिंह कैड़ा ने किया
ओखलकांडा ब्लॉक के अंतर्गत नाई मुख्य मोटर मार्ग से चकदलाड़ गांव तक विधायक निधि से निर्मित 4 कि.मी मोटर मार्ग का विधायक राम सिंह कैड़ा ने उद्घाटन कर ग्रामीण जनों को समर्पित किया। बता दे कि मार्ग ना होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था साथ ही ग्रामीणों को फल सब्जी को मंडी तक पहुंचाने में भारी दिक्कतें हो रहीं थी।