बुरहानपुर नगर: हतनूर के किसान ने टमाटर की फसल का उचित भाव और मुआवजा न मिलने पर जताया विरोध
सोमवार दोपहर 3:30 हतनूर के किसान गणेश ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी टमाटर की फसल को भाव नहीं मिल रहे हैं। तीन एकड़ में लगी टमाटर की फसल में हमने पशुओं को छोड़ दिया है। तेज बारिश होने के कारण हमारी फसल खराब भी हुई है सर्वे कर कर जाने के बावजूद भी अभी तक हमको मुआवजा नहीं मिला है जिसको लेकर विरोध जताया।