घाटोल: घाटोल में विधिक सेवा दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार एक्शन प्लान के तहत रविवार को घाटोल विधिक सेवा दिवस"के अवसर पर पुलिस थाना घाटोल में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाम 4 बजे तालुका अध्यक्ष विकास जैन, थानाधिकारी निर्भय सिंह राणावत , नेपालसिंह, वीरभद्रसिंह ,अधिवकता सुरेश बुनकर, सचिव गोतम निनामा,थाने के कार्मिक व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।