कर्वी: चित्रकूट के बहिलपुरवा पुलिस ने नाजायज असलहा रखने वाले गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
बहिलपुरवा थाना पुलिस के उ0नि0 राजेश चौरसिया, आरक्षी जीतेन्द्र मौर्या,आरक्षी मोनू राय द्वारा मु0अ0सं0 19/16 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट के वारण्टी अभियुक्त लाला कोल पुत्र रामसुख कोल नि0 गब्देलहा थाना बहिलपुरवा को, मंगलवार सुबह 11बजे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त अभियुक्त पर पूर्व में अपहरण ,नाजायज असलहा रखने का मुकदमा है।