बुधवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा पांडे ने बताया कि केंद्र सरकार की महात्मा गांधी योजना पीएम अजय के घटक ग्रांट इन एड योजना अंतर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के स्वरोजगार का एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के युवक युवतियों समूह बनाकर इकाई स्थापित कर सकेंगे। जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर है।