मोहनिया: घर से टहलने निकला व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर मिले अज्ञात शव की पहचान भभुआ के छोटे लाल साह के रूप में हुई
Mohania, Kaimur | Nov 30, 2025 भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से 200मी.पूरब रेलवे ट्रैक पर मिले शनिवार को अज्ञात शव की पहचान आज रविवार के दोपहर 12:20PM बजे पर भभुआ के पचीलिखी के रहने वाले छोटेलाल साह के रूप में हुई जिनको कागजी प्रक्रिया के बाद सासाराम लेने के लिए शव रवाना हो गए,भभुआ रोड जीआरपी प्रभारी मुन्ना कुमार ने कहा कि सासाराम में पोस्टमार्टम हुआ था शव परिजनों को आज सौंप दिया गया है।