बौसी के डैम रोड में मंगलवार करीब 2:00 बजे 11000 हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 58 वर्षीय महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। महिला की पहचान चांदन प्रखंड के गौरा गांव निवासी लूरन यादव की पत्नी केसिया देवी के रूप में हुई है। महिला अपने दो पोते आदित्य कुमार और अंकुश कुमार को लेकर मुंडन कराने के लिए आई थी। नाश्ता करने के दौरान अचानक उनके शरीर पर तार गिर गया।