मझोली: इंद्राणा मझौली रोड पर बाइक ने दो युवकों को मारी टक्कर, दोनों घायल, पुलिस ने मामला दर्ज किया
मझौली थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने मंगलवार दोपहर 1:00 बताएं कि सोम कुमार चक्रवर्ती निवासी ग्राम जुझारी उमरिया ने रिपोर्ट लिखाई हैकि वह मिस्त्री गिरी का काम करता है वह ग्राम बिछी में राजा भूमिया के मकान का निर्माण का काम कर रहा है जब वह वहां से राजा भूमिया के साथ पैदल जा रहा था तभी पल्सर मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दिए जिससे दोनों को गंभीर चोटे आई हैं।