मझौली: टिकरी पीएम श्री विद्यालय की प्राचार्य पर उगाही का आरोप, अभिभावक ने फंसाने की धमकी भी दी
Majhauli, Sidhi | Nov 26, 2025 सीधी जिले के मझौली ब्लाक टिकरी पीएम श्री विद्यालय का मामला सामने आया है जहां पर टिकरी प्रचार श्रीमती बसंती सिंह के द्वारा शाला विकास के नाम पर पैसे उगहनी का मामला अभिभावक ने उठाया है जहां जिला कलेक्टर सीधी से आवेदन देकर गुहार लगाई अभिभावक ने बताया कि उनके ऊपर आदिवासी हरिजन एक्ट लगवाने की प्राचार्य के द्वारा दी जा रही धमकी आज बुधवार 3:बजे मिली जानकारी