खगड़िया: चातर गांव में सो रहे बालक को सांप ने काटा, मौत
अलौली थाना क्षेत्र के चातर गांव में मंगलवार की देर रात सोए अवस्था में सांप के काटने से एक बालक का मौत हो गया । मृतक की पहचान अलौली थाना क्षेत्र के चातर गांव के वार्ड 5 निवासी अंदु सिंह के पुत्र आर्यन कुमार के रूप में की गई। सदर अस्पताल में बुधवार को दिन के तीन बजे पोस्टमार्टम कराया गया। परिजन ने बताया कि विते देर रात घर में दादा के पास सोया हुआ था इस दौरान