बसेड़ी: बसेड़ी बाजार में 2 दिन से सफाई ठप, कूड़े के ढेर से दुकानदारों व राहगीरों में परेशानी
Baseri, Dholpur | Nov 25, 2025 बसेड़ी कस्बे के मुख्य बाजार में पिछले दो दिनों से लगातार कूड़े के ढेर जमा होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका की ओर से सफाई ना करवाने के कारण बाजार की प्रमुख गलियों, सब्ज़ी मंडी, बयाना मोड़, हवेली थोक, मनिहार गली और दुकानों के सामने बदबू व गंदगी फैल रही है। जिससे स्थानीय व्यापारी और आमजन दोनों बेहद परेशान हैं। दुकानदारों का कह