बरियारपुर: अंचलाधिकारी के जनता दरबार में आए 6 नए मामले, पहले से लंबित 3 मामलों का हुआ निपटारा
शनिवार को 12:00 बजे बरियारपुर अंचलाधिकारी रवि कुमार के साप्ताहिक जनता दरबार में जमीन संबंधित छः नए मामले आए। जबकि पूर्व से तीन मामले लंबित थे जिनका अंचलाधिकारी ने निष्पादन कर दिया। वही श्री कुमार ने बताया कि जनता दरबार में जमीन संबंधित अधिकांश मामले आते हैं जिसे हम अपने स्तर से जो मामला हो सकता है इसका निष्पादन कर देते हैं।