भीम: तेज रफ्तार कार ने युवक को मारी टक्कर, गंभीर घायल, भीम थाने में कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज
Bhim, Rajsamand | Nov 26, 2025 तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर युवक गंभीर घायल, भीम थाने में कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज। पुलिस थाना भीम पर तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने के संबंध में एक प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रार्थी करतार सिंह ने थाने में उपस्थित होकर एक कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी। करतार सिंह के अनुसार, गाड़ी नंबर GJ 18 BH 0730 वाली एक कार का चालक अपने वाहन को तेज रफ्तार .