पुनासा: ग्राम पीपलकोटा मार्ग पर ओवरटेक से मची तबाही, बलकर-डंपर ढाबे में घुसे, टला बड़ा हादसा
Punasa, Khandwa | Nov 27, 2025 ग्राम पीपलकोटा मार्ग पर मंगलवार रात करीब 11 बजे एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। थर्मल पावर प्लांट से राखड़ भरकर पुनासा की ओर जा रहे एक बलकर वाहन को पीछे से आ रहे डंपर ने ओवरटेक करने का प्रयास किया। अचानक हुए इस प्रयास के दौरान दोनों भारी वाहन संतुलन खो बैठे और सड़क किनारे स्थित एक ढाबे में जा घुसे। जानकारी गुरुवार सुबह 11 बजे की है