नैनपुर: हर्ष क्लिनिक में डॉ. सुरेंद्र बरकड़े द्वारा माता जी की पुण्यतिथि पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित
Nainpur, Mandla | Nov 20, 2025 सिविल अस्पताल नैनपुर में पदस्थ डॉक्टर सुरेंद्र बरकड़े द्वारा अपनी माता जी की पुण्यतिथि पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन नैनपुर पता सिहोरा एवं श्री डोंगरी में दिनांक 16 17 18 को आयोजित किया गया शिविर में आए मरीजों की आंखों की जांच की गई एवं जनवरी को मोतियाबिंद था उन मरीजों को जिला अस्पताल ऑपरेशन के लिए भेजा गया। क्षेत्र से लगभग 65 मरीज का ऑपरेशन किया गया।