आगर: BJP में गुटबाजी पर जितेंद्र सिंह का तीखा बयान - विधायक करते हैं दरकिनार, ज़रूरत पड़ी तो देंगे इस्तीफा
ग्राम भ्याना में हुए पुलिया भूमिपूजन विवाद के बाद रविवार शाम 4 बजे आगर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा में आगर विधायक मधु गेहलोत पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि “विधायक हर बार हमें और जनपद अध्यक्ष को दरकिनार करते हैं, यहां तक कि कार्यक्रमों की सूचना तक नहीं दी जाती। यह व्यवहार अस्वीकार्य है।”