त्योंदा: खेरोदा रोड किनारे गड्ढे में बाइक गिरने से पति-पत्नी घायल, 108 की मदद से त्यौदा स्वास्थ्य केंद्र लाए गए
Tyonda, Vidisha | Nov 28, 2025 शुक्रवार के दिन शाम के 5:00 बजे के करीब खेरौदा रोड किनारे गड्ढे में बाइक गिरने से तरावली निवासी श्रवण उनकी पत्नी वंदना बच्ची सृष्टि को गंभीर चोट लगी जो त्यौदासे इलाज करवा कर वापस अपने घर तरावली जा रहे थे रास्ते में खेरोदा रोड किनारे गड्ढे में बाय गिरने से तीनों को गंभीर चोट लगी 108 से पायलट अनु राजपूत दिनेश लोधी द्वारा त्यौदास्वास्थ्य केंद्र लाया गया