सुवासरा: पहले कंजरों के निशाने पर बसई, अब धांनडी गांव का सीसीटीवी आया सामने, ग्रामीणों ने दिया आवेदन
पहले कंजरो के निशाने पर बसई गांव था परंतु असफल होने पर हथियारबंद कंजरो की ग्रामीणजनों द्वारा जानकारी देते हुए बताया।कि धानडी गांव में देखा गया है। जिसकी जानकारी सुवासरा थाने में जाकर दी गई। ग्रामीणों द्वारा बताया गया।कि हथियारबंद कंजर रात्रि में गांव में नजर आए। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया, ग्रामीण द्वारा थाने पहुंचकर सीसीटीवी के माध्यम से दी जानकारी।