डोमचांच: डोमचांच में डिस्ट्रिक्ट लीग के उद्घाटन मैच में गुमो ने आरागारो को हराया
डोमचांच स्थित सीएम हाइ स्कूल मैदान में कोडरमा जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को 3 बजे डिस्ट्रिक्ट लीग का उद्घाटन मैच आरागारो बनाम गुमोे के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, समाजसेवी राजेंद्र जायसवाल तथा डोमचांच थाना के एसआई रामवृक्ष राम ने किया। 35- 35 मिनट के मैच में मध्यांतर के पूर्व दोनो