नटेरन: नटेरन सहित जिले में मतदाता सूची का डिजिटलीकरण 94.79% हुआ पूरा
नटेरन सहित विदिशा जिले में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य तेजी से जारी है। जिले में 30 नवंबर को दोपहर 2 बजे तक 94.79% मतदाताओं के गणना पत्रक डिजिटाइजेशन किए जा चुके हैं। कुल 1120532 मतदाताओं में से 1012603 के गणना पत्रक डिजिटाइजेशन हो चुके हैं। कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने बताया कि बीएलओ और उनके सहायक पूरे उत्साह के साथ काम कर रहे हैं।