जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने शुक्रवार को प्रतापगढ़ शहर में विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल नीमच नाका पहुंचकर विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, कक्षाओं की स्थिति तथा शिक्षण व्यवस्था का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना सर्वाेच्च प्राथमिकता है।