बैरिया: सूदिष्टपुरी में धनुष यज्ञ मेला मंगलवार से, सारी तैयारियां पूर्ण, जुटने लगे श्रद्धालु व साधु सन्यासी
Bairia, Ballia | Nov 24, 2025 पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी बिहार के ग्रामीण अंचल में प्रसिद्ध संत शुधिष्ट बाबा का सुदिष्टपुरी में लगने वाले धनुष यज्ञ मेला की सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। आज सोमवार को शाम से ही कल्पवास के लिए श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। और दूर दराज से आने वाले संत महात्मा भी आने लगे हैं। यह लोग श्री सुदिष्ट बाबा इंटर कॉलेज और सुदिष्ट बाबा के समाधि के आसपास बने धर्मशा