मेहगांव: सैपुरा गांव में महिला के कमरे में घुसकर छेड़छाड़, मामला दर्ज
Mehgaon, Bhind | Nov 30, 2025 मेहगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत से ग्राम सैपुरा निवासी फरियादिया ने पुलिस को बताया । कि गांव के ही निवासी आरोपी ने 21 नवंबर को लगभग 9:00 बजे कमरे में घुसकर छेड़छाड़ कर दी। एवं जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर रविवार को लगभग 12:30 बजे मामला दर्ज कर लिया है।