तांतनगर: तांतनगर पुलिस ने लाल वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा, 14 वर्षों से था फरार
तांतनगर थाना क्षेत्र के गंजिया गाँव के टोला बाईसाई निवासी पीतम बनारा पिता साधो बनारा जो डायन विसाही हत्याकांड के मामले मे पिछले 14वर्षो से फरार चल रहा था, पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए घर मे कई बार दबीस दिया परन्तु गाँव से बाहर रहने के कारण पकड़ मे नहीं आया, रविवार को थाना प्रभारी पियूष नाग को सुचना मिली की फरार अभियुक्त गाँव मे अपने घर मे रह रहा है सुचना