शनिवार दोपहर को विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के चनाभर्री जंगल में सिर कटी लाश मिली, लाश का सर मौके से गायब है.पुलिस खोजबीन कर रही है. पुलिस ने मृतक की पहचान ग्राम बाडागांव निवासी लछिन्दर नाग उम्र 53 वर्ष के रूप में की है.रविवार को मामले में पुलिस ने पुलिस ने शक के आधार पर एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है,पूछताछ जारी है, जल्द मामले का बड़ा खुलासा हो सकता है.