ऊन: झिंझाना क्षेत्र के गांव अशरफपुर निवासी व्यक्ति को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार
गुरूवार की शाम पांच बजे झिंझाना थाना पुलिस ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र के गांव अशरफपुर निवासी संदीप कुमार नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर बरामद किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में झिंझाना थाने पर केस दर्ज करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।