आनंदपुरी: मानगढ़ धाम मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार से आ रही जीप पलटी, बड़ा हादसा टल गया
मानगढ़ धाम मुख्य मार्ग पर सोमवार देर रात को एक तेज रफ्तार क्रूज़र जीप अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क पर घसीटती हुई काफी दूर तक आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जीप इतनी तेज रफ्तार में थी कि सड़क पर चिंगारियां उड़ रही थीं। जीप पेट्रोल पंप के पास पहुंचने वाली थी, लेकिन डंपर ट्रक के आड़े आने से बड़ा हादसा टल गया।