घोसी: कटिहारी गांव में हुए खूनी संघर्ष में घायल शिवलाल चौहान ने तोड़ा दम, प्रशासन ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया
घोसी तहसील क्षेत्र के कटिहारी गांव में दीपावली के दिन हुए खूनी संघर्ष में गंभीर रूप से घायल शिवलाल चौहान की इलाज के दौरान बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार की दोपहर 1 बजे एसडीएम घोसी अशोक कुमार सिंह ने मृतक के घर पहुंचकर परिवारजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।