इकौना: श्रावस्ती के 7 थाना क्षेत्रों से पुलिस ने मारपीट, चोरी समेत 43 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा
श्रावस्ती के 7 थानों की पुलिस ने 12 घंटे मे मारपीट चोरी समेत अन्य मामलों के 43 वारंटियों की गिरफ्तारी की।सभी के विरुद्ध अलग अलग न्यायालयों द्वारा वारंट था।थाना गिलौला, थाना NMPT श्रावस्ती, थाना सोनवा, भिनगा, सिरसिया, मल्हीपुर व हरदत्त नगर गिरन्ट क्षेत्र सें वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। वीडियो फोटो सभी वारंटी का जारी नहीं हुआ।