निवाड़ी: चौकी नाराई नाका पुलिस ने अवैध 315 बोर के कट्टे के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Niwari, Niwari | Nov 30, 2025 चौकी नाराईनाका थाना ओरछा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपी रिंकू पाल पिता शिवनारायण पाल निवासी सीतापुर थाना ओरछा के कब्जे से अवैध 315 बोर का कट्टा जप्त कर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गयी है। थाना प्रभारी ओरछा रामबाबू शर्मा के निर्देशन में उनि टिंकल यादव, प्र.आर. 89 विक्रम,आर. 324 शिव सिंह, 322 नवजोत सिंह, आऱ.218 कपिल की सराहनीय भूमिका रही।