चंदवारा: "सेवा का अधिकार सप्ताह" के अंतर्गत चंदवारा प्रखंड के बेंदी पंचायत में आयोजित शिविर में लाभुकों के बीच विभिन्न प्रमाण पत्
"सेवा का अधिकार सप्ताह" के अंतर्गत चंदवारा प्रखंड के बेंदी पंचायत में आयोजित शिविर में लाभुकों के बीच विभिन्न प्रमाण पत्र, पेंशन, अन्नप्राशन, गोद भराई की रस्म, बच्चों के बीच स्वेटर, कम्बल और मरीजों के बीच जाँच के पश्चात दवाई का वितरण सहित अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।