फलका: मोरसंडा नदी पर पुल न होने से ग्रामीण चचरी पुल से आवागमन करने को मजबूर
Falka, Katihar | Nov 27, 2025 मोरसंडा नदी पर पुल नहीं रहने के कारण चचरी पुल से आवागमन करते हैं ग्रामीण। पुल निर्माण को लेकर मोरसंडा पंचायत के ग्रामीण सांसद व विधायक से लगा चुके हैं गुहार,बावजूद इसके नहीं बन पाया है मोरसंडा नदी पर पुल, ग्रामीणों ने कहा कि नदी पर पुल नहीं रहने के कारण हम लोग जान को जोखिम में डालकर चचरी पुल या नाव के सहारे आवागमन करते हैं।