मझौली: भदौरा: विद्यालय के मार्ग पर अतिक्रमण, बच्चे 2 किमी घूमकर स्कूल जाने को मजबूर
Majhauli, Sidhi | Nov 30, 2025 सीधी जिले के भदौरा अंग्रेजों की समय की बनी विद्यालय के पहुंच मार्ग को किया गया अतिक्रमण 2 किलोमीटर घूम कर बच्चे पहुंचते हैं स्कूल शासन प्रशासन से स्कूल पहुंच मार्ग के रास्ता को खुलवाने की मांग कर रहे ग्रामीण एवं अतिक्रमणकारियों के ऊपर की जाए कार्रवाई स्कूल की रास्ता को कराया जाए बहाल जिससे छात्राओं को ना हो तकलीफ रविवार 4:बजे मिली जानकारी।