बलिया: भोजछपरा दियरा में कच्ची शराब पैकिंग का वीडियो वायरल, रेवती पुलिस और आबकारी विभाग पर उठे सवाल
Ballia, Ballia | Dec 2, 2025 जनपद में कारोबार की तरह चल ही कच्ची शराब के निर्माण से लेकर पैकिंग का तक का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर मंगलवार की दो बजे से तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो जिले के रेवती थाना क्षेत्र के भोजछपरा दियरा की बतायी जा रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस झांड़ियों के बीच किस तरह शराब माफिया अपना अवैध फैक्ट्री चला रहे है।