सोनीपत: मुरथल रोड पर होटल में लूटपाट और तोड़फोड़, वारदात सीसीटीवी में कैद
सोनीपत। सेक्टर-27 थाना क्षेत्र के मुरथल रोड स्थित एक होटल में दोपहर लूटपाट और तोड़फोड़ की वारदात सामने आई। रेवली गांव निवासी होटल संचालक विकास कुमार ने बताया कि 6 नवंबर को दो युवक होटल में घुसकर काउंटर की तरफ लपके और विरोध करने पर मारपीट की। इसी दौरान विकास के भाई संदीप को एक आरोपी ने कांच की बोतल से आंख पर वार किया और बाइक (HR79C4891) मौके पर छोड़कर फरार हो