करतला: ग्राम पंचायत बड़मार में भ्रष्टाचार की मार, अमृत सरोवर में बड़ा घोटाला का मामला हुआ उजागर
Kartala, Korba | Nov 9, 2025 करतला जनपद पंचायत मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बड़मार से भ्रष्टाचार की बड़ी खबर निकल कर आई है 2021-22 वित्तीय वर्ष में देश आजादी के अमृत उत्सव मना रहा था और पंचायतों में अमृत काल योजना चल रहा था सरकार ने पंचायतों में निस्तारी के नया तालाबों और पुराने तालाबों की जीर्णोद्धार करने के लिए अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत पंचायतों को लाखों रूपये दिये