निवाड़ी: निवाड़ी जिले के भोपालपुरा निवासियों ने मांगों के लिए गले में पहनी आदेशों की माला, किया अनोखा प्रदर्शन
Niwari, Niwari | Nov 10, 2025 भोपाल पुरा निवासी अपनी मांगों को लेकर जिले के पृथ्वीपुर तहसील कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर है।जहां पर उन्होंने आज अनोखा प्रदर्शन किया यहां पर उन्होंने पूर्व में अधिकारियो के द्वारा जारी किए गए आदेशों की माला की झालर बनाकर पंडाल में लगे और गली में डालकर प्रदर्शन किया उनकी मांग है की पट्टे वाली जमीन को अतिक्रमण कारियों से मुक्त कराया जाये।