सामरी कुसमी: दशकों बाद बरपानी गांव में आसान पानी के लिए हुआ बोर खनन, विधायक ने किया पूजा-अर्चना
सामरी कुसमी : आजादी के 7 दशक बीत जाने के बाद भी बरपानी गांव के आसानपानी के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर थे, वह कई किलोमीटर चलकर खेत में बने ढोढ़ी से पानी पीते थे, जिस खबर को पब्लिक एप ने भी कई बार प्रमुखता से दिखाया था! जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और गांव तक पहुंच कर सर्वे काम शुरू किया, सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा गांव पहुंची जहां उन्होंने